मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 29, 2024 5:49 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से तीन एनएच सहित 200 सड़कें बाधित

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से तीन एनएच सहित 200 सड़कें यातायात के लिए अभी बाधित, 1 जनवरी तक भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट।

प्रदेश में बीते चौबीस घंटों के दौरान ऊंचे व मध्य क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में वर्षा ने तीन माह के सूखे से निजात दिलाई है। प्रदेश में मनाली में 14 वर्षों के बाद चौबीस घंटों में 78 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।इससे पूर्व चौबीस घंटों में आज तक की सबसे अधिक वर्षा 31 दिसंबर 2010 को 156.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। वर्षा और हिमपात ने कृषि बागवानी को संजीवनी प्रदान की है। ताजा हिमपात व वर्षा के बाद प्रदेश में तीन एनएच सहित 200 से अधिक सड़कें बंद हैं।

ताजा हिमपात के बाद ठंड के तेवर कड़े हो गए हैं तापमान में दो से छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिन तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा जबकि जनवरी तक पांच जिलों में  भीषण शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया