हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण एक हजार 291 सड़कें बंद हो गई हैं। लोक निर्माण विभाग सड़क संपर्क बहाल में जुटा है। सड़क संपर्क बहाली के लिए तीन सौ 85 मशीनों तैनात की गई है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि बर्फबारी के पूर्वानुमान को देखते हुए पहले से विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उच्च क्षेत्रों में मशीनों की तैनाती की योजना बना ली गई थी। उन्होंने पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया। निगरानी दल जमीनी स्तर से लगातार रिपोर्ट एकत्र कर रहा है। जेसीबी, स्नो ब्लोअर सहित अन्य मशीनों की मदद से युद्धस्तर पर सड़क बहाली का कार्य जारी है।