हिमाचल प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया शुरु हो गई है। यह प्रक्रिया लोकसभा के अलावा विधानसभा की 6 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए भी शुरू की गई है। राज्य में यह मतदान एक जून को होना है। इस प्रक्रिया के तहत मतदानकर्मी घर-घर जाकर बुजुर्गों और दिव्यांगों के वोट लेते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आकाशवाणी को बताया कि 29 मई तक पूरा किए जाने वाले इस काम के लिए 700 से अधिक दल गठित किए गए हैं।
Site Admin | मई 21, 2024 1:38 अपराह्न
हिमाचल प्रदेश में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान की प्रक्रिया शुरु
