हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले चार दिनों में राज्य में मॉनसून के और तेज़ होने और भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने 11 से 14 अगस्त तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 15 और 16 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी रहेगा।
Site Admin | अगस्त 10, 2025 1:33 अपराह्न
हिमाचल प्रदेश में बारिश जारी, मौसम विभाग ने 11 से 14 अगस्त तक जारी किया ऑरेंज अलर्ट
