मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2024 10:02 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी का दौर जारी तथा अन्‍य क्षेत्रों में आई तापमान में गिरावट

 

हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है तथा अन्‍य क्षेत्रों में वर्षा और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आयी है। लाहौल-स्‍पीति जिले में कुंजुम दर्रा, बारालाचा और रोहतांग दर्रा सहित रिहायशी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसके कारण मनाली-लेह राजमार्ग पर दारचा के आगे वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। अत्‍यधिक वर्षा और बर्फबारी के कारण किसान चिंतित है, क्‍योंकि मटर और फूलगोभी की बुआई में देरी हो रही है। घाटी में भूस्‍खलन का खतरा भी बढ गया है। कुल्‍लू जिले के पर्यटन स्‍थलों पर फिर बर्फबारी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ऊंचाई वालें क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्‍य क्षेत्रों में वर्षा होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला