मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 26, 2025 5:14 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

हिमाचल प्रदेश में आज 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। राज्‍य स्‍तरीय आयोजन शिमला के रिज में हुआ, जहां राज्‍यपाल शिव प्रताप शुक्‍ला ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया। उन्‍होंने विभिन्‍न टुकडियों की सलामी भी ली। मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू, लोकनिर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्‍य सिंह और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। समारोह में विभिन्‍न विभागों की गतिविधियों पर झांकियां प्रदर्शित की गई और सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सभी जिला मुख्‍यालयों में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।