हिमाचल प्रदेश में एक वर्ष के लिए कॉटन कैंडी बेचने पर प्रतिबंध लग गया है। हाल ही में नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोलन में विभिन्न स्थानों से कॉटन कैंडी के सैंपल एकत्र किये थे । जिनमें से 6 सैंपल फेल हुए है। वहीं एक सैंपल फेल पाया गया । जिस रिपोर्ट को सरकार को भेजा गया था, सरकार ने तुरंत प्रभाव से कॉटन कैंडी के बेचने पर हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध लगा दिया है वहीं दोषियों पर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
नगर निगम सोलन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल कैस्था ने बताया कि विभाग ने सोलन व आस पास के क्षेंत्रो से कॉटन कैंडी के सात सैंपल लिये थे जिनमें से एक सैंपल पास हुआ है वहीं सात सैंपल हो गये है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे एक वर्ष के लिये प्रतिबंधित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें हानीकारक केमिकल रोडामाईन का प्रयोग किया गया था जो कि सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। इस से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी होती है।