मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2023 3:35 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आया भूकंप

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकम्प के झटकों से जमीन हिली है। चंबा जिला में बीती रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके रात 9:15 मिनट पर कुछ सेकंड के लिए आए। भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 2 दशमलव 9 मापी गई और इसका केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे रहा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

चम्बा जिला भूकम्प के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। इस जिले में अक्सर भूकम्प के झटके महसूस किए जाते हैं। वैसे तो पूरा हिमाचल भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील है और जोन 4 व 5 में सम्मिलत है। वर्ष 1905 में राज्य के कांगड़ा और चम्बा जिलों में विनाशकारी भूकम्प आने से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

हिमाचल में जून जुलाई और अगस्त में 15 बार आया भूकम्प
हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटकों से बार-बार धरती डोल रही है। राज्य में पिछले 3 माह के भूकंप के आंकड़े स्तब्ध करने वाले हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलोजी के आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में इस साल जून जुलाई और अगस्त महीने में 15 बार भूकंप आ चुका है। इन झटकों को लोगों ने महसूस किया है। हालांकि अधिकतर मर्तबा भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 3 से 4 तक रही।