मुख्य संसदीय सचिव शहरी विकास एवं शिक्षा आशीष बुटेल ने वीरवार को पालमपुर बाजार में राम मंदिर के समीप आयोजित 11वें गणेश चतुर्थी उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की।
उन्होनें इस अवसर पर गणपति भगवान की आरती में भाग लिया तथा पूजा अर्चना कर प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी हमारी अध्यात्मिक चेतना और सामाजिक समरसता का अद्वितीय उदाहरण है। उन्होंने आयोजकों को पिछले 10 वर्षों से गणेश पूजा के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि पालमपुर में गणपति पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं।
आयोजकों ने सीपीएस को भगवान गणेश की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर महोत्सव के आयोजक एवं कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी आरती, निगम पार्षद दिलबाग सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।