अक्टूबर 7, 2024 4:39 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू

 
 
 
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सहायक अभियंता  विद्युत उपमंडल करसोग विद्यासागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल करसोग के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू और होटल व्यवसाई उपभोक्ताओं की विद्युत मीटर खाता संख्या (कंज्यूमर आईडी) को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए ई-केवाईसी प्रक्रिया 01 अक्तूबर, 2024 से 31 अक्तूबर, 2024 तक पूरी की जाएगी।
 
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ता के पास जरुरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल अथवा कोई पुराना या नया बिल उनके पास होना चाहिए।  ई-केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ता का मोबाईल नंबर आधार के साथ लिंक होना चाहिए। 
 
उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया मीटर रीडर द्वारा अक्टूबर महीने की बिलिंग के साथ पूरी की जाएगी। जो उपभोक्ता किसी कारणवश मीटर रीडर से  ई-केवाईसी नही करवा पाएंगे, वह उपभोक्ता विद्युत उपमंडल करसोग के ऑफिस में पंहुच कर भी ई-केवाईसी करवा सकते है। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल अथवा कोई पुराना या नया बिल साथ में लाना होगा।
 
उन्होंने बताया कि यदि कोई उपभोक्ता ई-केवाईसी करने में सहयोग नही करता या ई-केवाईसी नही करवाना चाहता है तो वह उपभोक्ता भविष्य में बिजली के बिलों में मिलने वाली सुविधा से वंचित रह सकता है, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होगा। उन्होंने विद्युत उपमंडल करसोग के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवाने हेतू सहयोग की अपील की है।