हिमाचल प्रदेश में पहली जून के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक सभाएं रहे हैं। सातवें चरण में प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों के अलावा छह विधानसभा सीटों के उप-चुनाव के लिए भी मतदान होना है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी अनुराग सिंह ठाकुर के लिए एक रैली की। रैली में उन्होंने वन रैंक वन पेंशन, अनुच्छेद 370 को हटाए जाने, श्रीराम मंदिर के निर्माण, तीन तलाक को खत्म करने, आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को मोदी सरकार की विशेष उपलब्धि बताया।
श्री शाह ने धर्मशाला में एक चुनाव सभा में कहा कि कांग्रेस, अग्निवीर योजना को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि भर्ती किए गए अग्निवीरों में से 25 प्रतिशत को सेना में स्थायी पद मिलेंगे, जबकि बाकी को भाजपा-शासित राज्यों की पुलिस भर्ती में 10 से 20 फीसदी तक आरक्षण मिलेगा।
उधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज शिमला संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र में रोहरू में कहा कि जनता बदलाव चाहती है और अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस बार महिलाओं, युवाओं और गरीबों के लिए पांच गारंटी दी है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा।