मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 8:49 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित कई स्थानों पर जारी रहेगी कड़ाके की ठंड

हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अगले दो दिन तक शीत लहर जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। पूर्वी राजस्थान और झारखंड में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने तथा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में गरज के साथ तेज बारिश के आसार हैं।

 

उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले 3 दिन तक न्यूनतम तापमान में किसी खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। अगले 3 दिन तक हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है।