मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 22, 2024 4:30 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया

हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचपीएनएलयू) की क्विज़ कमेटी एनिग्मा ने 19 और 20 मार्च 2024 को क्विज़ प्रतियोगिता ‘क्विज़लेक्स 2.0’ का आयोजन किया। क्विज़लेक्स 2.0 का थीम स्वागत के लिए ‘आपराधिक कानून: पुराने और नए’ की खोज पर आधारित था। इस वर्ष अतीत और भविष्य को पाटने की भावना से नए आपराधिक क़ानून पेश किए गए।

दो दिवसीय बौद्धिक युद्ध में विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक वर्षों से 18 दुर्जेय टीमों की भागीदारी देखी गई। चुनौतीपूर्ण राउंड और रोमांचक टाई-ब्रेकर की एक श्रृंखला के बाद, 5वें वर्ष से ‘टीम क्रिमिनल माइंड’ असाधारण कौशल और टीम वर्क का प्रदर्शन करते हुए विजयी रही। बारीकी से अनुसरण करते हुए, दूसरे वर्ष की ‘टीम लॉसर्स’ ने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए उपविजेता स्थान का दावा किया।

यह कार्यक्रम माननीय कुलपति, प्रो. डॉ. चंचल कुमार (कार्यवाहक), और योग्य रजिस्ट्रार, प्रो. डॉ. एस.एस. जसवाल की उपस्थिति से रोशन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन क्विज कमेटी की फैकल्टी चेयरपर्सन डॉ. रुचि गुप्ता और डॉ. अंबिका द्वारा किया गया था।