मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2024 11:15 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: नगर निगम धर्मशाला की संयुक्त आयुक्त डा. अंजली गर्ग ने कहा-आईएचएसडीपी योजना के तहत आवास के लाभार्थी 09 सितंबर तक दस्तावेज तथा स्कीम के तहत निर्धारित राशि जमा करवायें

नगर निगम धर्मशाला की संयुक्त आयुक्त डा अंजली गर्ग ने कहा कि आईएचएसडीपी योजना के तहत आवास के लिए जिन लाभार्थियों ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए हैं उनको 09 सितंबर तक का समय दस्तावेज तथा स्कीम के तहत निर्धारित राशि जमा करवाने का समय दिया है।
   

उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि को दस्तावेज इत्यादि उपलब्ध नहीं करवाने पर आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे तथा अन्य पात्र लोगों को आवास उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डा अंजली गर्ग ने कहा कि योजना के तहत 199 लाभार्थियों का चयन आवास आवंटन के लिए किया गया था उनमें से 72 लाभार्थियों को आवास मिल चुके हैं।

 

नगर निगम की संयुक्त आयुक्त डा अंजली ने कहा कि आईएचएसडीपी योजना गरीब तथा निर्धन श्रमिकों के लिए बनाई गई थी जिसके तहत आवासीय कालोनी का निर्माण किया गया है ताकि श्रमिकों को रहने की बेहतर सुविधा मिल सके।