हिमाचल प्रदेश में मौसम आज आम तौर पर साफ बना हुआ है और धूप निकलने से लोगों को दिन के समय ठंड से कुछ राहत मिली है। हालांकि सुबह शाम के तापमान में गिरावट आयी है। जनजातीय क्षेत्रों में कई स्थानों पर तापमान जमाव बिंदु से काफी नीचे दर्ज हुआ है। वहीं निचले मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच रह गई है।
मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने का परामर्श जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग ने 4 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर वर्षा और बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 7 जनवरी को प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने का पूर्वानुमान जताया है।