मई 26, 2024 1:55 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: चुनावी रैली में बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी- पिछले साल आई भीषण आपदा के बावजूद राज्य को केंद्र से नहीं मिली कोई सहायता 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने आज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने शिमला लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के पक्ष में प्रचार किया। इस अवसर पर श्री राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव इतिहास का पहला चुनाव है जहां कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए लड़ रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल राज्य में आई भीषण आपदा के बावजूद केंद्र से कोई सहायता नहीं मिली। राज्य की सुक्खू सरकार ने केंद्र से नौ हजार करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की मांग की, लेकिन वह राशि अभी तक नहीं मिली है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि राज्य की खराब वित्तीय स्थिति के बावजूद, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख 36 हज़ार सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की अनुमति दी। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा नेता राष्ट्रीय पेंशन योजना के नौ हजार करोड़ रुपये को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। इस पैसे से कांग्रेस सरकार ने मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 60 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है और 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज का प्रावधान किया है। राहुल गांधी हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए ऊना में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।