अप्रैल 30, 2024 2:07 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्‍पीति में भीषण-बर्फबारी से जनजीवन हुआ अस्‍त-व्‍यस्‍त

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के जनजातीय जिले में भीषण बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। बर्फ जम जाने के कारण बारालाचा के बाहर मनाली-लेह राजमार्ग और अटल सुरंग तथा धुंदी के बीच वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। बचाव अभियान के हिस्‍से के रूप में अटल सुरंग और धुंदी पर फंसे लगभग छह हजार यात्रियों को रात में खाली कराकर सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है।

इस बर्फबारी के कारण घाटी में भूस्‍खलन के जोखिम बढ़ गए हैं। भूस्‍खलन के कारण सिस्‍सू के निकट सड़क बंद है, जिस कारण तेलिंग के जरिए यातायात में परिवर्तन किया जा रहा है। इसके अलावा चंबा-भरमौर राष्‍ट्रीय राजमार्ग आज सुबह भूस्‍खलन के कारण बंद कर दिया गया है। इस राजमार्ग को खोलने के प्रयास युद्ध स्‍तर पर जारी हैं। आज यहां का मौसम साफ है। पिछले दिनों इन क्षेत्रों के ऊंचे स्‍थानों पर बर्फबारी हुई थी। बारिश और ओलावृष्टि के कारण अनेक क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है। बेमौसम बरसात और बर्फबारी ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है।