हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात से ही झमाझम बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में आए बदलाव से किन्नौर, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, शिमला और लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियां बर्फ से ढकीं हैं। लाहौल-स्पीति में आज सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जारी हैं। केलंग में तीन इंच, कोकसर में 5 इंच और रोहतांग व बारालाचा दर्रे पर करीब 8 इंच बर्फबारी हो चुकी है। इस कारण मनाली-केलंग सड़क समेत घाटी की अंदरूनी सड़कें आवाजाही के लिए बाधित हो गई है।
वहीं किन्नौर में सुबह से ही कल्पा, सांगला और छितकुल में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी जारी है, जिससे कई क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। उपायुक्त किन्नौर अमित शर्मा ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 31 मार्च तक प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।