हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जारी मानसून की बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पिछले 24 घंटों में सोलन जिले के कसौली में सबसे अधिक 150 मिलीमीटर, मंडी जिले के गोहर में 120 मिलीमीटर और चंबा जिले के चुवाडी में 100 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त तक राज्य के विभिन्न जिलों में मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सोलन और सिरमौर के लिए सात अगस्त को, कांगडा, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए आठ अगस्त को और नौ अगस्त को उना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Site Admin | अगस्त 6, 2025 8:58 अपराह्न
हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जारी मानसून की बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है