मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 20, 2025 8:39 पूर्वाह्न

printer

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू ज़िले में बादल फटने से शास्त्री नगर क्षेत्र प्रभावित, कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश जारी

हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी रुक-रुक कर वर्षा हो रही है। कुल्‍लू ज़िले में आज सुबह 3:30 बजे पीज पहाड़ पर बादल फटने से शास्‍त्री नगर में नाले पर भारी मलबा आ गया। मनाली में आज सभी शिक्षा संस्‍थान बंद रख गए हैं।

बांधों में जलस्‍तर बढ़ने से नियमित रूप से पानी छोड़ा जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कांगड़ा जिले में पोंग बांध से आज 75 हजार क्‍यूसेक पानी छोड़ा जायेगा। राज्‍य में भू-स्‍खलन की घटनाओं के कारण एक राष्‍ट्रीय राजमार्ग सहित 365 सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। 872 बिजली ट्रांसफॉर्मर और 140 पेयजल योजनाओं पर भी असर पड़ा है।

राज्‍य में 25 अगस्‍त तक वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।