हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए अंतिम चरण में पहली जून को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 7 मई को शुरू हुई थी और नामांकन 14 मई तक दाखिल किए जा सकते है। जांच 5 मई को और 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आज नामांकन दाखिल करने के तीसरे दिन 12 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया।