मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:43 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश आज लद्दाख, मिज़ोरम, गोआ और त्रिपुरा के बाद पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने वाला पाँचवाँ राज्य बन गया है- शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी

शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा है कि भारत की डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी अवसंचरना शेष विश्व, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के लिए अनुकरणीय है। श्री चौधरी ने आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह में यह बात कही। उन्‍होंने कहा कि साक्षरता का प्रभाव संख्याओं में नहीं मापा जा सकता। श्री चौधरी ने कहा कि व्यक्ति को अज्ञानता के चक्र को तोड़ना चाहिए और अपनी आयु तथा वर्ग की परवाह किए बिना साक्षरता प्राप्त करने के लिए प्रयास करने चाहिए। समाज में सभी के लिए आजीवन शिक्षा की समझ पहल को परिवर्तनकारी बताते हुए, श्री चौधरी ने कहा कि भारत ने अपने सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण डिजिटल संपत्तियाँ विकसित की हैं। श्री चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज लद्दाख, मिज़ोरम, गोआ और त्रिपुरा के बाद पूर्ण साक्षरता प्राप्त करने वाला पाँचवाँ राज्य बन गया है।