हिमाचल की सबसे बड़ी निर्माणाधीन पेयजल योजना को बादल फटने के बाद आई बाढ़ से पहुंची क्षति। दस करोड़ से अधिक का हुआ है नुकसान। इस बात का खुलासा किया ठियोग कुमारसैन के विधायक एवं राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने रामपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान। उन्होंने इस विपदा की घड़ी में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रभावितों की मदद के लिए आगे आने का लोगो से किया आह्वान।
उन्होंने कहा वे स्वयं भी दिल्ली जा कर इस आपदा में मदद के लिए केंद्र सरकार आग्रह करेंगे।