मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 8, 2023 3:41 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS TODAY | SHIMLA U

printer

हिमाचल उत्सव की सातवीं सास्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा की नाटियों के जादू से सभी दर्शक मंत्रमुग्ध

हिमाचल उत्सव की सातवीं सास्कृतिक संध्या में कुलदीप शर्मा की नाटियों का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोला। कुलदीप ने अपनी नई नाटियों से जैसे ही कार्यक्रम की शुरूआत की तो ठोडो गा्रउंउ में नाच रहे युवाओं के पैरों से उउ़ती धूल नाटियों की हिमाल उत्सव में लोकप्रियता का बखूबी बयान कर रही थी। कुलदीप ने अपनी नई पुरानी नाटियों से ऐसा समां बांधा की सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो कार्यक्रम का आनंद लेते दिखे। इससे पहले संध्या में आए ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक हरिदत्त भारद्वाज के बांसुरी वादन ने खूब वाहवाही बटोरी। सातवीं संध्या में आकर्षक के तौर पर पंजाब के गायक देवेंद्र गिल का कार्यक्रम हुआ। जूनियर गुरदास मान के नाम से मशहूर देवेंद्र गिल की अपने साजिंदों के साथ जबरदस्त जुगलबंदी से हिमाचल उत्सव पंजाब की समृद्ध संस्कृति से सराबोर हो गया। सोलन के पुरस्कार विजेता लोक गायक जिया लाल ठाकुर की अगुवाई में सरगम कला मंच के कलाकारों ने पारंपरिक हिमाचली नाटियों को पारंपरिक वाद्य यंत्रो के साथ पेश कर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

इसके अलावा आनी से आए पहाड़ी गायक विनेश जोशी ने भी हिंदी गीतों और नाटियों से खूब रंग जमाया। कुल्लू के लोक गायक अमर राठौर और राजगढ़ की गायिका रीना ठाकुर और सुनिता शांडिल की नाटियों पर भी युवा खूब नाचे। सातवीं सध्या में कामेडियन प्रिस गर्ग ने अपनी शानदार कामेडी और मिमिक्री पेश कर अपने हुनर का लोहा मनवाया। प्रिंस ने कॉमेडी के साथ साथ पक्षियों की तरह तरह की आवाजें निकाल कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। संध्या में एसजे डांसिंग जोन, नृत्यांगना एकडेमी, रूद्रम डांस एकेडमी, युवल शर्मा और संगीता शर्मा का डांस भी खूब पंसद किया गया।

सातवी संध्या में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉक्टर धनीराम शांडिल और विशेष मेहमान के तौर पर मेरेडियन मेडिकेयर के चेयरमैन विनोद गुप्ता अपनी धर्मपत्नी के साथ मौजूद थे।