मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2024 5:16 अपराह्न | HIMACHAL Utsav

printer

हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक राजशर्मा और हिंदी गायक योगेश मुकुल के नाम रही

हिमाचल उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या पहाड़ी गायक राजशर्मा और हिंदी गायक योगेश मुकुल के नाम रही। सिरमौरी गायक नरेंद्र नीटू का कार्यक्रम भी खूब सराहा गया। राज शर्मा ने नाटियों पर युवाओं को खूब झूमाया जबकि योगेश मुकुल नेे अपनी गायकी से सबको अपना मुरीद बना दिया। कांगड़ा से आये गायक मोहित गर्ग के सुरीले कांगड़ी नग्मों ने खूब रंग जमाया। दूसरी संध्या में मुख्यातिथी के तौर पर पैरागोन पैलेस के एमडी सुरेंद्र वर्मा मुख्यातिथी के तौर पर मौजूद थे जबकि भाजपा पार्षद रेखा साहनी, सुषमा शर्मा और रजनी कुमारी विशिष्ठ अतिथी के तौर पर मौजूद रहे। इसके अलावा खास मेहमानों में विनोद कुमार, संधीरा दुल्टा भी मौजूद रहीं। डायनामिक इंडिया युवा मंडल की ओर से संस्थापकों, अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा संस्थापक महासचिव र्कीती कौशल, महासचिव संजीव वर्मा, सचिव अंकुश सूद, मनोज ठाकुर, रजत थापा, विजय ठाकुर आदि सदस्यों ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।

 

राज्य के सबसे बड़े गैर सरकारी उत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों की पारंपरिंक नृत्य की प्रतियोगिता खास आकर्षण थी। डांस प्रतियोगिता में करीबन डेढ दर्जन स्कूलों के बच्चों ने पारम्परिक वेश भूषा में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और महाराश्अ आदि के लोकनृत्य पेश कर लाजबाव प्रर्दशन किया।