मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

हिमांशु जाखड़ ने अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

भारत के हिमांशु जाखड़ ने सऊदी अरब के दम्माम में अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में देश के लिये पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। हिमांशु ने 67.57 मीटर तक भाला फेंक कर शीर्ष स्थान हासिल किया। भारत ने चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, पांच रजत और पांच कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते हैं।

 

पुरुषों की ऊंची कूद में, देवक भूषण ने 2.03 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता। इस स्‍पर्धा में कुवैत के मोहम्मद अलदुइज ने स्‍वर्ण पदक हासिल किया।

 

महिलाओं की 200 मीटर दौड में आरती ने 22.4 एक सेकंड का समय लेकर दूसरा कांस्य पदक जीता। इससे पहले आरती को 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक मिला था।

 

भारत ने पुरुषों की मेडले रिले में भी रजत पदक जीता। पी.चिरंथ, सईद सबीर, साकेत मिंज और कादिर खान की टीम ने एक मिनट 52.15 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्‍थान हासिल किया। चीन ने स्‍वर्ण पदक जीता। महिलाओं की मेडले रिले में भारतीय टीम बैटन गिरने के कारण दौड़ पूरी नहीं कर पाई।