मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 4, 2025 9:46 पूर्वाह्न

printer

हिप-हॉप स्टार सीन डिडी कॉम्ब्स को वेश्यावृत्ति से जुड़े अपराध में 4 साल कैद

हिप-हॉप के दिग्गज सीन डिडी कॉम्ब्स को वेश्यावृत्ति से जुड़े अपराधों के लिए चार साल के कारावास की सजा सुनाई गई है। यह सजा वर्षों से चल रहे कथित यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के मामले के उजागर होने के बाद सुनाई गई।

 

    अमरीका के जिला न्यायाधीश अरुण सुब्रमण्यन ने यह सजा सुनाते हुए इसे एक ज़रूरी संदेश बताया। उन्‍होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ शोषण और हिंसा के लिए वास्तविक जवाबदेही तय की जानी चाहिए। कॉम्ब्स पर पांच लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया।

 

    कॉम्ब्स ने सुनवाई के दौरान रोते हुए माफ़ी मांगी और अपने कृत्य को घृणित, शर्मनाक तथा घृणित बताते हुए दया की भीख मांगी।