अक्टूबर 28, 2025 6:08 अपराह्न

printer

हिन्‍दुस्‍तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारत में एसजे-100 नागरिक विमानों के निर्माण के लिए रूस की सार्वजनिक कंपनी यूनाइटेड एयक्राफ्ट कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं

हिन्‍दुस्‍तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भारत में एसजे-100 नागरिक विमानों के निर्माण के लिए रूस की सार्वजनिक कंपनी यूनाइटेड एयक्राफ्ट कॉरपोरेशन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश के नागरिक विमानन क्षेत्र में इस ऐतिहासिक कदम की सराहना की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि एसजे-100 विमान उड़ान योजना के अंतर्गत छोटी दूरी की कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर साबित होगा। नागरिक विमानन क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता की दिशा में इसे एक बड़ा कदम बताते हुए उन्‍होंने कहा कि एसजे-100 देश में बनने वाला पहला पूर्ण यात्री विमान होगा। केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि इस विमान के निर्माण से निजी क्षेत्र को मजबूती मिलेगी और विमानन उद्योग में प्रत्‍यक्ष तथा परोक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।