सितम्बर 12, 2024 3:26 अपराह्न

printer

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा एनडीए के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगी

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा- सेक्यूलर के संस्थापक और केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। रांची में एमएसएमई मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्री मांझी ने कहा कि सीट शेयरिंग के मामले में उनकी जल्द ही भाजपा नेताओं से बातचीत होगी।