मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 14, 2024 6:29 पूर्वाह्न

printer

हिज्बुल्ला के ड्रोन हमले में चार इस्राइली सैनिकों की मौत, 58 से अधिक घायल

इस्राइल के मध्‍य उत्‍तरी क्षेत्र में कल रात हिज्‍बुल्‍ला के ड्रोन हमले में चार इस्राइली सैनिक मारे गए और 58 से अधिक घायल हो गए।   

इस्राइली रक्षा बल के अनुसार, ड्रोन हमले में तेल अवीब के उत्‍तरी शहर बिन्‍यामिना के निकट सैन्‍य केन्‍द्र को निशाना बनाया गया।   

इस बीच, हिज्‍बुल्‍ला ने कहा है कि यह हमला बृहस्‍पतिवार को लेबनान में इस्राइली हमले के जवाब में किया गया। इस्राइल के हमले में 22 लोग मारे गए थे और 117 घायल हुए थे। आतंकी गुट हिज्‍बुल्‍ला ने अपने नेता हसन नसरुल्‍ला का एक ऑडियो संदेश जारी करने के बाद ड्रोन हमले की जिम्‍मेदारी ली।