पिछले साल 8 अक्टूबर को हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 2 हजार 255 तक पहुंच गई है, जबकि कुल 10 हजार 524 लोग घायल हुए हैं।
इजरायल रक्षा बलों ने कल बताया कि देश में लगभग 90 रॉकेट और मिसाइलें दागी गईं और उनमें से अधिकांश लेबनान से लॉन्च की गईं, जिन्हें दो ड्रोन के साथ रोक दिया गया। कुछ प्रक्षेपण हाइफ़ा खाड़ी पर लक्षित थे। जिसमें हाइफ़ा और अक्को के बंदरगाह शहर शामिल थे। जबकि अन्य ने गैलिली क्षेत्र को निशाना बनाया। इज़रायली सेना के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दूसरी ओर, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले महीने इज़रायल द्वारा लेबनान पर हमले बढ़ाए जाने के बाद से कम से कम 1 हजार 645 लोग मारे गए हैं।