पाकिस्तान में पिछले एक दशक के दौरान दिवंगत 400 हिंदूओं और सिखों के अस्थि अवशेषों को अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के जरिए भारत लाया गया है। इन अवशेषों को हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित किया जाएगा। ये अवशेष 2011 से पाकिस्तान में संबंधित परिवारों के पास रखे थे।
पंजाब पुलिस के प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण महल ने बताया कि 350 अस्थि अवशेष हिंदूओं के और 50 सिखों के हैं। इनमें बीमारी, दुर्घटना के कारण मरने वाली महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।