हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर के पास आज अहले सुबह रेल दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में हावड़ा-मुम्बई मेल की 20 बोगियां पटरी से उतर गयीं। इस घटना में दो यात्रियों की मौत हो गयी है वहीं 20 घायल हैं। जिले के उपायुक्त ने बताया कि सभी वरीय अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
इधर घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। बचाव और राहत कार्य पूरा कर लिया गया है। यात्रियों ने बताया कि अहले सुबह अचानक तेज आवाज हुई और टेªन पटरी से उतर गयी।