हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर के पास आज अहले सुबह भीषण रेल दुर्घटना हुई। हावड़ा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस टेªन की अट्ठारह बोगियां पटरी से उतर गयीं। इस घटना में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 बेपटरी हो गई।
ट्रेन की चार जनरल बोगी को छोड़ बाकी सभी बोगियां पटरी से उतर गईं। इधर घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम और रेलवे के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
फिलहाल स्थानीय ग्रामीण राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर से खुलकर जैसे ही ट्रेन बड़ा बाम्बो से आगे निकली, अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गयी। घटना सुबह करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है।