हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबांबो स्टेशन के पास आज तड़के हुई रेल दुर्घटना के कारण इस मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली एवं छूटने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
वहीं कुछ ट्रेनों को डाइवर्ट कर गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा कांटाबिंजी इस्पात एक्सप्रेस और खड़गपुर-धनबाद एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। जबकि एर्नाकुलम-टाटा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में, बिलासपुर-टाटा को राउरकेला में और हावड़ा-चक्रधरपुर एक्सप्रेस को आद्रा में शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
दूसरी ओर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं।