दिसम्बर 4, 2025 1:02 अपराह्न

printer

हाल के वर्षों में पूर्वोत्‍तर देश में विकास का केंद्र बन गया है: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्रीय पत्‍तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि हाल के वर्षों में पूर्वोत्‍तर देश में विकास का केंद्र बन गया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री सोनोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से इस क्षेत्र में सम्‍पर्क और संचार सहित सभी क्षेत्रों में तेज़ी से विकास हुआ है।

 

श्री सोनोवाल ने क्षेत्र में प्रगति के प्रमुख चालकों के रूप में वाणिज्यिक हवाई अड्डों, सेमीकंडक्टर, रेलवे और अन्य क्षेत्र के विस्तार का भी उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र की शांति और सौहार्द ने पूर्वोत्‍तर को निवेश के लिए एक अनुकूल गंतव्य बनने की क्षमता प्रदान की है।