हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर कल देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद सामने से आ रहे ट्रक से लड़ गई। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है। साथ ही अधिकारियों को पीड़ित परिजनों की हर सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | मई 14, 2024 9:17 अपराह्न
हापुड़ः गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर देर रात एक कार और ट्रक में भिड़ंत, 6 की मौत