देहरादून जिले में वन प्रभाग थानों के अन्तर्गत जौलीग्रांट में हाथी के हमले में घास लेने गए बुजुर्ग दंपत्ति की मृत्यु हो गई। इस घटना पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को अनुमन्य राहत देने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही अधिकारियों को जंगलों से सटी आवासीय बस्तियों में प्रभावी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वन्य जीवों से ग्रामीणों की सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम के लिए प्रभावी उपाय सुनिश्चित करने को कहा है।