अक्टूबर 10, 2024 7:31 अपराह्न

printer

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ के मामले में नारायण सरकार हरि लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ के मामले में आज नारायण सरकार हरि लखनऊ में न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए। न्यायिक आयोग ने सूरज पाल से करीब सवा दो घंटे तक पूछताछ की। हाथरस में दो जुलाई को नारायण हरि के सत्संग में मची भगदड़ से 121 लोगों की मौत हो गयी थी। हादसे की जांच के लिए प्रदेश सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था। नारायण सरकार के वकील ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जांच कमेटी को सीसी टीवी के फुटेज और वीडियो उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए वो पूरा सहयोग कर रहे हैं।