जुलाई 6, 2024 8:14 अपराह्न

printer

हाथरस भगदड मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया

 

हाथरस भगदड मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी सहित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस भगदड में एक सौ 21 लोगों की मौत हो गई थी। हाथरस पुलिस ने मुख्‍य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को दिल्‍ली से गिरफ्तार किया और मेडिकल चेकअप के बाद उसे अदालत में पेश किया। मजिस्‍ट्रेट की अदालत ने उसे 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में अभी तक छह आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। 

 

हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने संवाददाताओं को बताया कि प्रमुख आयोजनकर्ता और मुख्‍य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को हाथरस पुलिस के विशेष अभियान दल ने दिल्‍ली के नजफगढ से शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया। उन्‍होंने कहा कि दो और आरोपी रामप्रकाश शाक्‍या और संजू यादव को आज सिकंदरराव पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि मुख्‍य आरोपी कई वर्षों से संगठन के साथ जुडा हुआ था और कार्यक्रम आयोजित करने तथा धन जुटाने के लिए जिम्‍मेदार है।

 

इसके अलावा हाथरस मामले की जांच करने के लिए गठित किया गया न्‍यायिक जांच आयोग आज हाथरस पहुंचा और जांच आरंभ की। इस आयोग में इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय के सेवानिवृत न्‍यायाधीश ब्रजेश कुमार श्रीवास्‍तव, पूर्व आईएएस अधिकारी हेमंत राव और पूर्व आईपीएस अधिकारी भावेश कुमार सिंह शामिल हैं। आयोग ने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन में एक बैठक की और घटनास्‍थल का मुआयना किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला