वैशाली जिले के हाजीपुर में प्रतिष्ठित सतहत्तरवें कौमुदी महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान प्रतिष्ठित लेखक डॉ0 ब्रज कुमार पांडेय की साहित्यिक देन को विशेष तौर पर याद किया गया । कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक संस्था किरण मंडल की ओर से किया गया ।
मुख्य अतिथि आकाशवाणी केन्द्र, पटना की रेडियो साहित्यक पत्रिका’ शतदल’ के संपादक और कार्यक्रम अधिशासी अंशुमान झा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से सार्थक साहित्य संवाद होता है ।
कार्यक्रम के दौरान किरण मंडल के पूर्व अध्यक्ष डा दामोदर प्रसाद द्वारा लिखित ‘सत्यनारायण व्रतकथा: हिंदी काव्य रूपांतरण’ एवं अश्विनीकुमार आलोक के उपन्यास ‘ डोरि तेहि पानी ‘ का विमोचन भी किया गया ।