हाईकोर्ट के आदेश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए उपायुक्त हेमंत सती ने नौ सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में एसी राजमहल, एसडीओ, सीओ, मुखिया और अन्य कर्मी शामिल हैं। जांच टीम दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की रोक लगाने की मांग लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने साहेबगंज के डीसी को जांच का आदेश दिया था।
Site Admin | जुलाई 28, 2024 4:45 अपराह्न
हाईकोर्ट के आदेश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए उपायुक्त हेमंत सती ने नौ सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है