जुलाई 28, 2024 4:45 अपराह्न

printer

हाईकोर्ट के आदेश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए उपायुक्त हेमंत सती ने नौ सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है

हाईकोर्ट के आदेश पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए उपायुक्त हेमंत सती ने नौ सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में एसी राजमहल, एसडीओ, सीओ, मुखिया और अन्य कर्मी शामिल हैं। जांच टीम दो सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। संताल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ की रोक लगाने की मांग लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने साहेबगंज के डीसी को जांच का आदेश दिया था।