मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 30, 2024 8:59 पूर्वाह्न

printer

हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: भारत ने बुल्गारिया को 21-6, 21-17 से हराया

हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में कल जर्मनी में महिला सिंगल्स के पहले राउंड में भारत की मालविका बंसोड़ ने बुल्गारिया की हिस्टोमिरा पोपोवस्का को सीधे सेटों में 21-6, 21-17 से हराया। एक अन्य मुकाबले में  भारत की ही रक्षिता श्री ने चीनी ताइपे की यू चेन हुई को 21-13, 21-19 से हराकर महिला सिंगल्‍स के अंतिम 16वें राउंड में प्रवेश किया। एक और मुकाबले में, भारत की केयूरा मोपति ने जर्मनी की मिरांडा विल्सन को 21-15,21-15 से हराया।