नवम्बर 1, 2024 8:43 पूर्वाह्न

printer

हाइलो ओपन बैंडमिंटन टूर्नामेंट में सभी भारतीय खिलाड़ी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

जर्मनी में हाइलो ओपन बैंडमिंटन टूर्नामेंट में सभी भारतीय खिलाड़ी – मालविका बंसोड, आयुष शेट्टी, सतीश कुमार करूणाकरण और रक्षिताश्री क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

 

मालविका ने महिला सिंगल्‍स राउंड में एरिना अमाली एंडरसन को हराया। अब क्‍वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला वियतनाम की थ्यू लिन्ह गुयेन से होगा।

 

रक्षिताश्री ने महिला सिंगल्‍स राउंड में स्‍कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर को हराया। क्‍वार्टर फाइनल में अब उनका सामना डेनमार्क की जूली दावाल जेकब्‍सन से होगा।

 

पुरूष सिंगल्‍स में आयुष शेट्टी ने इटली के गियोवनी टोटी को मात दी। क्‍वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला फिनलैंड के कैले कोल्‍जोनेन से होगा।
सतीश कुमार करूणाकरण ने इंग्‍लैंड के हैरी हुआंग को हराया। उनका अगला मुकाबला फ्रांस के क्रिस्‍टो पोपोव से होगा।

 

मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में सतीश करूणाकरण और आद्या वैरियथ की जोड़ी को फ्रांस के टॉम लालोट और एल्‍सा जैकब की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।