हांगकांग मौसम विभाग ने आज आठ दिनों के अंदर चौथी बार काली बारिश होने का चेतावनी संकेत जारी किया है। यह वेधशाला की त्रि-स्तरीय तेज बारिश चेतावनी प्रणाली का उच्चतम स्तर है। हांगकांग में मूसलाधार बारिश के कारण अस्पताल, स्कूल और अदालतें बंद कर दी गई हैं। तूफानी मौसम के कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है। हांगकांग के गृह विभाग के आपातकालीन समन्वय केंद्र ने ज़रूरतमंद लोगों के लिए अस्थायी आश्रय स्थल खोले हैं।
Site Admin | अगस्त 5, 2025 12:24 अपराह्न
हांगकांग: मौसम विभाग ने आठ दिनों के अंदर चौथी बार काली बारिश होने का चेतावनी संकेत जारी किया
