नवम्बर 27, 2025 10:03 अपराह्न

printer

हांगकांग के एक बहुमंजिला परिसर में लगी आग में मरने वालों की संख्या 75 हुई

 

हांगकांग के एक बहुमंजिला परिसर में कल लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है। एक सरकारी प्रवक्‍ता ने समाचार एजेंसियों को बताया कि दमकलकर्मी पर आज दूसरे दिन भी आग पर काबू पाने में जुटे रहे। इमारतों के अंदर अब भी आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। आग परिसर की आठ में से सात इमारतों में फैल गई।

 

चार इमारतों में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है, जबकि शेष तीन टावरों पर भी कुछ हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है। घटना में 70 लोग घायल हुए हैं। रात भर में लगभग 900 लोगों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुँचाया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला