आज हवाना में अमरीका दूतावास के बाहर हजारों क्यूबावासियों ने वेनेजुएला में 32 क्यूबाई अधिकारियों की हत्या की निंदा करते हुए प्रदर्शन किया और अमरीका की सरकार से वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को रिहा करने की मांग की।
तीन जनवरी को वेनेजुएला पर अमरीकी हमले के बाद क्यूबा और अमरीका के बीच तनाव बढ़ने के मद्देनजर क्यूबा सरकार द्वारा यह रैली आयोजित की गई थी। 32 क्यूबा के अधिकारी मादुरो की सुरक्षा टीम का हिस्सा थे, जिनकी कराकस स्थित उनके आवास पर अमरीका हमले के दौरान हत्या कर दी गई थी।
यह प्रदर्शन अमरीका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प द्वारा हाल ही में क्यूबा से समय रहते समझौता करने की मांग के बाद शक्ति प्रदर्शन था। ट्रम्प ने कहा है कि क्यूबा अब वेनेजुएला के तेल और धन पर निर्भर नहीं रहेगा।