हवाई द्वीप में स्थित किलावुआ ज्वालामुखी अपने ऊफनते लावा के कारण सुर्खियों में है। ज्वालामुखी से एक सौ फुट ऊंचाई तक लावा ऊफन रहा है। किलावुआ ज्वालामुखी को दुनिया में सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी माना जाता है। दिसंबर 2024 के बाद से ज्वालामुखी में यह 31वां विस्फोट है। हाल ही में शुक्रवार को शुरू हुए इस विस्फोट से ज्वालामुखी के मुख से लावा बह रहा है और पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के आकर्षण का केंद्र है।
अभी तक इससे किसी भवन या अन्य ढांचे को कोई संकट नहीं है क्योंकि लावा इसके मुख क्षेत्र में बना हुआ है।