केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा है कि सरकार हवाई किरायों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय के अंतर्गत टैरिफ निगरानी इकाई को और मजबूत करेगी। राज्यसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री नायडू ने बताया कि घरेलू मार्गों के साथ अब अंतर्राष्ट्रीय मार्गों के किराये की भी निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि किरायों में बढ़ोतरी पर मंत्रालय सभी जरूरी कदम उठा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हाल के इंडिगो संकट के दौरान बड़ी संख्या में नियमित उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए हवाई किरायों में संतुलन बनाए रखा।
नागर विमानन मंत्री ने बताया कि एयर सेवा पोर्टल पर किराया निगरानी सुविधा उपलब्ध है, अगर किसी यात्री को लगता है कि किराया अधिक है तो वह स्क्रीनशॉट लेकर पोर्टल के माध्यम से मंत्रालय को शिकायत भेज सकते हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर मंत्रालय संबंधित एयरलाइन के खिलाफ कार्रवाई करेगा।