नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए आगामी 19 और 20 नवम्बर को जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत महिला और पुरूष वर्ग में बैडमिंटन, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, कैरम, कबड्डी, शतरंज, लॉन टेनिस और भारोत्तोलन सहित कई अन्य खेल प्रतियेगिताएं के ट्रायल लिए जाएंगे।
साथ ही पुरूष वर्ग के लिए क्रिकेट और फुटबॉल के भी ट्रायल होंगे। केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक बोर्ड की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड और संबंधित कार्यालयाध्यक्ष का अनुमति प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।